गुरुवार, 28 जनवरी 2021

रावत ने चैखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का किया हवाई निरीक्षण

देहरादून, 28 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट चैखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का हवाई निरीक्षण किया और कहा कि प्रदेश में हवाई संपर्क बढ़ाने के साथ ही भारत-चीन सीमा के नजदीक होने के कारण यह सेना के लिए भी बहुत उपयोगी होगा । हैलीकॉप्टर से अल्मोड़ा से पौड़ी आते समय प्रस्तावित हवाई पट्टी का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं का मध्य क्षेत्र होने तथा गैरसैंण के समीप होने के साथ ही सीमान्त क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण भी चैखुटिया सैन्य सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण क्षेत्र है और इसीलिए इसके निर्माण का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया गया था। उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारियों ने भी सामरिक दृष्टि से चैखुटिया में हवाई पट्टी की नितान्त आवश्यकता बतायी है । हवाई पट्टी के निर्माण को पूरी तरह से राज्यहित में बताते हुए रावत ने कहा कि भारत-चीन सीमा के नजदीक होने के कारण सेना को भी उससे बहुत सुविधा होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39p4omZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें