सोमवार, 18 जनवरी 2021

Tandav News: तांडव वेब सीरीज पर भड़की अखाड़ा परिषद- 'रोक न लगी तो मुंबई जाकर सबक सिखाएंगे नागा साधु'

करन खुराना, हरिद्वार कुछ समय पहले एक वेब सीरीज आयी जिसका नाम था 'आश्रम'। संतों ने आश्रम नाम का विरोध किया था। अब फिर से एक वेब सीरीज आ गई जिसका नाम है -'तांडव'। अब साधु-संत इस वेब सीरीज का विरोध कर रहे हैं। संतों का सवाल है कि आखिर हिन्दू देवी-देवताओं का ही क्यों मजाक उड़ाया जा रहा है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने तांडव वेब सीरीज के विरुद्ध अपनी नाराजगी जाहिर की है। नरेंद्र गिरी ने कहा कि देवी-देवताओं का यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 'तांडव' वेब सीरीज तुरन्त बंद होनी चाहिए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पदाधिकारियों की बैठक निरंजनी अखाड़े में बुलाई गई। इसमें अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि अगर तांडव वेब सीरीज पर रोक न लगी तो सैकड़ों की तादाद में नागा साधु मुम्बई जाकर ऐसे निर्माताओं को सबक सिखाएंगे, जो हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं का मजाक उड़ा रहे हैं। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि आखिर हिन्दू धर्म को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है। पहले आश्रम नाम से वेब सीरीज बनाई गई उसके बाद अब तांडव। क्या किसी निर्माता में अन्य धर्म पर फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं बची या सिर्फ हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाना इनका मकसद रह गया है। वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर जारी विवाद के बीच डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी मांगी है। वहीं यूपी पुलिस की टीम मुंबई रवाना हो गई है। यूपी पुलिस की यह टीम 'तांडव' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से इस मामले में पूछताछ कर सकती है। 'तांडव' विवाद पर BJP MLA रामकदम ने कहा, 'जब तक ऐमजॉन लिखित माफी नहीं मांगता, तबतक ऐमजॉन से कोई प्रोडक्ट न खरीदें, प्राइम विडियो का ऐप डिलीट कर दें।'


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nV6e3c

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें