![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80436027/photo-80436027.jpg)
करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिसकर्मियों को संदेश दिया है कि पुलिसकर्मी बिना किसी दबाव के काम करें। अशोक कुमार ने जबसे पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला है पुलिस अमले को लेकर बहुत संजीदगी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को निडर होकर काम करने के लिए प्रेरित करते हुए यह संदेश दिया है कि वो मेरे नाम से किसी के भी प्रभाव में ना आएं बल्कि निर्भीक होकर काम करें। ने कहा, 'अगर कोई व्यक्ति यह बोले कि वो मेरा भाई है या मेरा रिश्तेदार है या मेरे गांव से है आदि, उससे आप यह कहें कि डीजीपी मेरे भी डीजीपी हैं।' डीजीपी ने कहा, 'मैं सबसे नजदीक अपनी पुलिस का हूं और रहूंगा।आपको प्रभाव या दबाव में आकर कोई गलत कार्य नहीं करना है।' इस बारे में जब डीजीपी अशोक कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि जो लोग असल में आपके करीबी होते हैं तो वे ऐसी हरकत नहीं करते। बल्कि फेक लोग अपना प्रभाव जमाने के लिए इस तरह की हरकत करते हैं। कानून सबके लिए एक समान है, चाहे वो हमारा रिश्तेदार हो या न हो। कानून विधिवत कार्य करेगा।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3c92OYy
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें