करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार जनपद के ग्राम दौलतपुर की निवासी को उत्तराखंड के एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है। 24 जनवरी को बालिका दिवस पर हरिद्वार जनपद की बालिका सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करेंगी। जिनके समक्ष सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग कार्यों की पर प्रस्तुति देंगे। सृष्टि गोस्वामी विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगी उत्तराखंड की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इस संबंध में एक पत्र मुख्य सचिव ओमप्रकाश को प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तीकरण के लिए आयोग ने एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही बतौर मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड के विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगी। इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी बाल विधानसभा में पांच मिनट के लिए अपनी प्रस्तुति देंगे। बीएससी एग्रीकल्चर में 7वे सेमेस्टर की छात्रा हैं सृष्टि बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी। आपको बताते चलें कि सृष्टि गोस्वामी ग्राम दौलतपुर की निवासी है और रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर में 7वे सेमेस्टर की छात्रा हैं। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है। सृष्टि गोस्वामी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने इस कार्य के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की और सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद प्रेषित किया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sKdcvr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें