शनिवार, 30 जनवरी 2021

Uttrakhand News: पिथौरागढ़ में आदमखोर तेंदुए के हमले में 3 महिलाओं की मौत, गांववालों ने मारने की मांग की

पिथौरागढ़ उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के देवलथल इलाके में हाल ही में एक तेंदुए के हमलों में तीन महिलाओं की मौत हो गई। शनिवार को तेंदुए को मारने की मांग को लेकर इलाके के लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि उनके बीच भय का माहौल है क्योंकि तेंदुआ अक्‍सर इलाके में नजर आ जाता है। रामकोट गांव में प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले जगदीश कुमार ने कहा, ‘हम तेंदुए को मारने और तीन दिन पहले ही तेंदुए के हमले में जान गंवाने वाली तीसरी महिला के तीन बेटों में एक के लिए सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।’ जिला पंचायत सदस्य रह चुके कुमार ने कहा कि वन विभाग इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है और उसने उस तेंदुए को मारने के लिए केवल एक शिकारी को लगाया है। जगदीश कुमार ने कहा, ‘हमने डीएफओ से कुशल शिकारियों का एक दल तैनात करने की अपील की है क्योंकि अकेला शिकारी उन सभी स्थानों पर नहीं पहुंच पाएगा जहां तेंदुए छिपता होगा।’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2MaDGpK

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें