![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80393588/photo-80393588.jpg)
देहरादून, 21 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बृहस्पतिवार को हिंदुजा समूह के अध्यक्ष पी.पी. हिन्दुजा ने भेंट की तथा राज्य के विकास से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने हिंदुजा से प्रदेश में वैदिक स्कूल की स्थापना के साथ ही स्वास्थ्य एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में सहयोग की अपेक्षा की। हिंदुजा ने मुख्यमंत्री को हिंदुजा फाउण्डेशन की ओर से प्रदेश में वैदिक स्कूल स्थापना में, हिंदुजा अस्पताल-मुम्बई के सहयोग से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसके अलावा, हिंदुजा ने देवप्रयाग में स्विट्जरलैंड की भांति स्विस सिटी की स्थापना, परमार्थ निकेतन के समीप स्थित राजकीय विद्यालय तथा बीटल्स आश्रम के रखरखाव में सहयोगी बनने के साथ ही इण्डसइंड बैंक के सहयोग से सहकारी बैंकों को बैंकिंग तकनीक भी उपलब्ध कराने में सहयोग का आश्वासन भी मुख्यमंत्री को दिया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sTgJrF
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें