शनिवार, 30 जनवरी 2021

Uttarakhand Schools Reopen News: उत्तराखंड में 8 फरवरी से फिर खुलेंगे 6वीं से लेकर 12वीं क्लासेज तक के लिए स्कूल

देहरादून उत्तराखंड में 6 वीं से लेकर 12 वीं क्लास तक के लिए स्कूल फिर से आठ फरवरी से खुलेंगे। उत्तराखंड सरकार में मंत्री मदन कौशिक ने शनिवार को बताया कि मंत्रिमंडल ने 8 फरवरी से 6 वीं से 12 वीं कक्षा के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही सभी स्कूलों को कोरोना गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा गया है। मदन कौशिक ने कहा कि स्कूल और कॉलेज बंद होने के बाद अब छात्रों को परीक्षाओं और प्रैक्टिकल की तैयारियों के लिए खोला जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को स्कूलों और कॉलेजों में जाकर कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि हर क्लास में सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। सैनिटाइजर की उपलब्धता हो। मास्क लगाना जरूरी हो। दिल्ली में 5 फरवरी से खुल रहे स्कूल उत्तराखंड के अलावा दिल्ली में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं खुलने के बाद अब 9वीं और 11वीं की कक्षाएं खोलने का ऐलान हो गया है। डेप्युटी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने डिग्री, पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थाओं को भी खोलने की घोषणा की है। सिसोदिया ने अधिकारियों को कोरोना से सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पूरे परिसर में सफाई के बेहतर इंतजाम का निर्देश दिया। हरियाणा में 6वीं से 8वीं कक्षा तक के स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे हरियाणा में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्कूल दोबारा एक फरवरी से खुलेंगे । स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। इस आदेश में कहा गया है कि स्कूल का समय सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगा । इसमें यह भी कहा गया है कि छात्रों को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से एक प्रमाण पत्र लाना होगा कि उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है। आदेश के अनुसार स्कूल आने से पहले छात्रों को उनके माता पिता से एक लिखित सहमति पत्र लाना होगा। गुजरात में नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्र भी एक फरवरी से जा सकेंगे स्कूल गुजरात सरकार ने दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के कुछ सप्ताह बाद बुधवार को नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को भी एक फरवरी से स्कूल जाने की अनुमति प्रदान की। गांधीनगर में मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने इस फैसले का ऐलान किया। मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक फरवरी से कोचिंग दोबारा खोलने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2MhDgxG

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें