गुरुवार, 28 जनवरी 2021

Uttarakhand News: गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखंड की केदारखंड झांकी को मिला तीसरा स्थान

देहरादून में राजपथ पर निकाली गई उत्तराखंड की ‘केदारखंड’ झांकी को तीसरा पुरस्कार मिला है। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू के हाथों यह पुरस्कार उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि और झांकी के दल नायक के एस चौहान ने प्राप्त किया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य गठन के बाद उत्तराखंड ने अनेक बार गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया है लेकिन यह पहला अवसर है जब प्रदेश की झांकी को पुरस्कार के लिए चुना गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर इसे पहले से भी अधिक भव्य रूप प्रदान किया गया है। रावत ने झांकी को पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रदेशवासियों के अलावा इससे जुडे अधिकारियों, झांकी बनाने वाले और इसमें सम्मलित सभी कलाकारों को बधाई भी दी। उत्तराखंड सूचना विभाग में उपनिदेशक एवं झांकी के दल नायक चैहान के नेतृत्व में 12 कलाकारों के दल ने झांकी में हिस्सा लिया था। झांकी का थीम सांग 'जय जय केदारा' था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3otGhrF

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें