रविवार, 17 जनवरी 2021

हरीश रावत ने रेलवे ट्रैक पर मारे गए युवकों का गंगा में तर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

हरिद्वार, 17 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को यहां मां गंगा की पूजा-अर्चना कर हाल में जमालपुर गांव में रेलगाड़ी की पटरी पर दुर्घटना के शिकार हुए युवकों का तर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। हरीश रावत ने युवकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी। इस मौके पर कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की गलती से नौजवानों को असमय मौत के आगोश में जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार गलती न करती तो वे नौजवान आज हमारे बीच होते। गौरतलब है कि हरिद्वार जिले के जमालपुर गांव में सात जनवरी को उच्चगति रेलगाड़ी के ट्रायल के दौरान उसकी चपेट में आने से चार युवकों की मृत्यु हो गई थी । कुंभ मेले को लेकर भी रावत ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इसे धन अर्जित करने का साधन बना लिया है। उन्होंने कहा,‘‘ सरकार जानबूझकर कुंभ मेला कार्यों में देरी कर रही है, ताकि आधे-अधूरे कार्यों की आड़ में माल कमाया जा सके। ऐसा करके राज्य सरकार हरिद्वार कुंभ और मां गंगा का अपमान करने का काम कर रही है।’’ उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3im4hvn

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें