![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80350632/photo-80350632.jpg)
हरिद्वार, 19 जनवरी (भाषा) तंत्र-मंत्र के जरिए मनचाहा प्यार पाने और लड़कियों को अपने वश में करने में विफल रहे सिरफिरे आशिकों ने तांत्रिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि जिले के गंगनहर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में तीन दिन पहले हुई घटना को अंजाम देने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान राहुल, विशाल, गौरव और आकाश के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल भी बरामद की है। एसएसपी ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे 70 वर्षीय तांत्रिक इरफान को पहले से जानते थे और लड़कियों को अपने वश में करने के लिए उन्होंने तांत्रिक को पैसे दिए थे। गंगनहर थाने के प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि आरोपियों के मुताबिक तांत्रिक लड़कियों को वश में नहीं कर पाया और उसका उल्टा असर उनके परिवार पर हो गया । इसके कारण उनके परिवार में आर्थिक व शारीरिक नुकसान होने लगा जिससे वे परेशान रहने लगे । आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दिसंबर में राहुल के पिता की आकस्मिक मृत्यु हो गई जिनकी मृत्यु का कारण भी उन्हें तांत्रिक का जादू-टोना ही लगा और इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने तांत्रिक की हत्या कर दी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sFSUmY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें