शनिवार, 16 जनवरी 2021

Haridwar News: कुंभ के अधूरे कामों पर फूटा साधु-संतों का गुस्‍सा, मेला भवन का घेराव

करन खुराना, हरिद्वार कुंभ के अधूरे कार्यों को लेकर शनिवार को साधु-संतों के सब्र का बांध टूट गया। के नेतृत्‍व में वे मेला भवन जा पहुंचे। कुंभ के अधूरे और धीमी गति से चल रहे कार्यों की वजह से उन्‍होंने अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। प्रेम गिरी ने चेतावनी दी कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करने जा रहे हैं। इसके बाद मेला अधिष्ठान के अधिकारियों ने उनको समझाया और शिकायत का निस्तारण करने के लिए साधु-संतों के साथ मौके का निरीक्षण किया। जूना अखाड़े के सभापति प्रेम गिरी ने बताया कि 25 जनवरी को बरेली से सैकड़ों साधु-संतों की टोली आ रही है। उसी दिन नगर प्रवेश भी है। उनके ठहरने, बिजली-पानी और शौचालय की कोई व्यवस्था नही की गई है। कुंभ मेले पर पूरा देश निगाह लगाए बैठा है। साधु-संतों ने हर वक्त प्रशासन का सहयोग देने की बात कही है, लेकिन क्या सहयोग कुंभ मेला खत्म होने के बाद तक देना होगा। क्या कार्य कुंभ मेले के बाद पूरे होंगे। 25 जनवरी तक पूरे हो जाएंगे काम: उपमेलाधिकारी उपमेलाधिकारी अंशुल सिंह मौके पर पहुंचे और संतों के साथ निरीक्षण करने गए। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि 25 तारीख से पहले कार्य पूर्ण कर दिए जाएंगे। उपमेलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि पेशवाई मार्ग को लेकर संतों में कुछ नाराजगी थी। पेशवाई मार्ग का निरीक्षण किया गया है। आने वाले दो से चार दिनों में पेशवाई मार्ग को दुरुस्त करा दिया जाएगा और कुंभ के अन्य कार्य भी 25 जनवरी तक पूरे हो जाएंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KlI6cd

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें