मंगलवार, 26 जनवरी 2021

Kisan Andolan: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, कई जिलों के प्रवेश द्वारों पर भारी पुलिस बल तैनात

देहरादून दिल्ली में किसान रैली के दौरान हुई झड़प के बाद हुई एक किसान की मौत के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व नैनीताल को निर्देशित किया है कि जिलों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कड़ी की जाए। वहीं डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा है। मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्‍ली में किसानों कि ट्रेक्टर रैली में यूपी उत्तराखंड कि सीमा के निवासी किसान नवदीप सिंह की मौत के बाद उत्‍तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिलों के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा इस संबंध में आज मंगलवार को उत्‍तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व नैनीताल के एसएसपी को निर्देशित किया है कि जिलों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कड़ी की जाए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3a5j75L

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें