![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80304342/photo-80304342.jpg)
नैनीताल, 16 जनवरी (भाषा) वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की प्रतीक ‘स्वर्णिम विजय मशाल’ यहां पहुंच गई है। यह विजय मशाल शुक्रवार को यहां भारतीय सेना के सिग्नल कोर मुख्यालय पहुंची और इसे शनिवार को जनता के अवलोकन के लिए रखा गया। इस अवसर पर सेना के बैंडों ने प्रस्तुति दी। सिग्नल कोर के कर्मियों तथा डीएसबी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने विजय मशाल का भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से चार विजय मशालों को देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए रवाना किया था। वर्ष 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर जीत के उपलक्ष्य में भारत हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाता है। इस युद्ध में भारतीय सेना की वीरता के कारण बांग्लादेश के रूप में एक नया देश अस्तित्व में आया था।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3qqJ4Dn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें