मंगलवार, 26 जनवरी 2021

उत्तराखंड में 1 दिन की मुख्यमंत्री बनीं सृष्टि गोस्वामी से खास बातचीत, हरीश रावत ने इस वजह से कहा- धन्यवाद

करन खुराना, हरिद्वारहरिद्वार जनपद के ग्राम दौलतपुर की निवासी और रुड़की बीएसएम पीजी कॉलेज में बीएससी के अंतिम वर्ष की छात्रा सृष्टि गोस्वामी से एनबीटी ऑनलाइन ने बात की। इस दौरान सृष्टि से उनसे एक दिन के मुख्यमंत्री बनने के अनुभव के बारे में जानकारी ली गई। उत्तराखंड की एक दिन की सीएम बनीं सृष्टि गोस्वामी आत्मविश्वास से लबरेज हैं। सृष्टि ने बताया कि प्लान इंडिया संस्था, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की ओर से बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम तय किया गया था। 2018 में बाल विधानसभा में भी वो बाल मुख्यमंत्री का पदभार संभाल चुकी हैं। सृष्टि गोस्वामी ने बताया, 'एक हफ्ते पहले ही मुझे पता चला कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद पर मेरा चयन हुआ है और भिन्न-भिन्न प्रकार के विभाग मेरे सामने प्रस्तुति देंगे। जिस तरह से कार्यक्रम हुआ ऐसा मैंने नहीं सोचा था। एक मुख्यमंत्री की तरह मुझे फ्लीट और एस्कॉर्ट मिला था। विधानसभा में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तीन घंटे के कार्यक्रम में तेरह विभागों ने समीक्षा रिपोर्ट दी। इसके बाद मैंने अपने सुझाव दिए। सृष्टि ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव में डेम्स का सेफ्टी ऑडिट, पुलों की जर्जर व्यवस्था को दुरुस्त करना, बालिका और महिला सशक्तिकरण, नशे के विरुद्ध अभियान चलाना, सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा आदि पर अपने महत्वपूर्ण विचार दिए।' हरीश रावत ने आभार व्यक्त किया सोमवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक वॉल पर सृष्टि गोस्वामी की प्रशंसा की और डेम्स सेफ्टी ऑडिट संबंधित मुद्दा उठाने पर सृष्टि गोस्वामी का आभार व्यक्त किया। सृष्टि गोस्वामी ने बताया कि उनकी संविधान में खासी रुचि है इसलिए वह बीएससी करने के बाद कानून की पढ़ाई या पॉलिटिकल साइंस में आगे की पढ़ाई करने की सोच रही हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Mvb2iw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें