![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80368693/photo-80368693.jpg)
देहरादून, 20 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड को बुधवार को केंद्र सरकार से कोविड- 19 टीके कोविशील्ड की दूसरी खेप मिल गई । स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी । सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा भेजी गयी कोविशील्ड टीके की 92,500 और खुराक बुधवार को यहां जॉलीग्रांट हवाई अडडे पर पहुंची । उन्होंने बताया कि इससे पहले, 16 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के लिए उत्तराखंड को पहले खेप में 1.13 लाख खुराक मिली थी । उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया जा रहा है और इस चरण में राज्य में कुल 50 हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाना है । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जरूर जीतेंगे ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2M8kTeg
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें