रविवार, 31 जनवरी 2021

नैनीताल में बनी शिवालिक की पुष्प विविधता को दर्शाने वाली वाटिका

देहरादून, 31 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में नैनीताल जिले के ज्योलीकोट में रविवार को शिवालिक पहाड़ियों की पुष्प विविधता को दर्शाने वाली एक वनस्पति-वाटिका का उद्घाटन किया गया। प्रसिद्ध पर्यावरणविद् अजय रावत द्वारा इस वाटिका का उद्घाटन किया गया। इस वाटिका की अनूठी बात यह है कि यहां खड़े वृक्ष आगंतुकों को स्वयं अपना परिचय देते हैं। वाटिका के इस असाधारण पहलू को स्पष्ट करते हुए मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि हर वृक्ष पर टंगी तख्तियों पर उनके गुणों के बारे में इस प्रकार से वर्णन किया गया है जैसे वह स्वयं अपनी कहानी बता रहा हो। उन्होंने कहा कि उदाहरण स्वरूप ‘कोएलरियूटेरिया पैनीकुलेटा’ नाम के वृक्ष पर टंगी तख्ती पर लिखा है, ‘‘मेरा सामान्य नाम गोल्डन रेन ट्री है। मैं सैपिंडेसिया परिवार से संबंध रखता हूं। मेरे पुष्पों का उपयोग कनजेक्टिवाइटिस और एपिहोरा (आंखों के रोगों) के उपचार में होता है। मेरे पुष्पों से पीला रंग प्राप्त किया जाता है। मेरे पुष्पों से कीटों को रस प्राप्त होता है। मैं सजावटी वृक्ष के रूप में भी उगाया जाता हूं।’’ चतुर्वेदी ने कहा कि वर्णनात्मक तरीके से वृक्षों का परिचय देने के पीछे मंशा यह है कि इससे लोगों का वृक्षों से सीधा भावनात्मक जुड़ाव हो और साथ ही उनमें वृक्षों को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना भी पैदा हो। उन्होंने बताया कि तीन एकड़ से अधिक जमीन पर विकसित यह वाटिका राज्य की सबसे बड़ी वाटिकाओं में से एक है जहां शिवालिक में पाई जाने वाली 200 से अधिक वृक्ष और झाड़ियां मौजूद हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ozdylw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें