![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80468000/photo-80468000.jpg)
देहरादून गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में खूब बवाल हुआ। इस बीच कुछ किसानों ने लाल किले की प्राचीर से अपना झंडा फहराया दिया। किसानों के इस कदम से जहां लोगों में गुस्सा पैदा हुआ, वहीं कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने तारीख की। ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मंगलवार को ट्वीट किया, 'किसानों ने किया लाल किला फतेह। इंकलाब जिंदाबाद। हालांकि बाद में ट्वीट पर हुए हंगामे के बाद इसे हटा दिया गया। दरअसल 26 जनवरी के मौके पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की थी। इस पर दिल्ली पुलिस ने तय रूट से ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति भी दे दी थी। लेकिन मंगलवार को अचानक से सब कुछ बदल गया। ट्रैक्टर रैली में निकले कुछ किसानों ने जगह-जगह जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान कुछ किसानों ने लाल किले पर कब्जा जमाते हुए वहां पर अपना झंडा फहरा दिया। बवाल बढ़ा तो डिलीट किया ट्वीट लाल किले पर किसानों के झंडा फहराने की हर तरफ से आलोचना होने लगी। इस बीच उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'किसानों ने किया लाल किला फतेह। इंकलाब जिंदाबाद। कांग्रेस के इस ट्वीट पर लोगों ने गुस्सा जाहिर की। मुसीबत बढ़ते देख कांग्रेस आलाकमान के फरमान पर फौरन ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3qU5dtY
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें