गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

कोरोना, नया साल और मसूरी के होटेल फुल, इन बातों का ख्याल रखना है जरूरी

करन खुराना, मसूरी मौका नए वर्ष का है और पर्यटक मसूरी पहुंच चुके है। कोरोना के इस दौर में पिछले आठ महीनों से पर्यटकों की कमी झेलने के बाद अब मसूरी में बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। मसूरी में इस वक्त तकरीबन सभी होटेल फुल हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, एनसीआर आदि जगहों से हजारों की तादाद में पर्यटक मसूरी पहुंच चुके है या फिर पहुंचने वाले हैं। प्रदेश होटल असोसिएशन के अध्यक्ष और मसूरी के निवासी संदीप साहनी ने बताया कि तकरीबन सभी होटल फुल हैं। होटल व्यवसायी स्मार्ट सिटी ऐप का रजिस्ट्रेशन अपने रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, स्मार्ट सिटी ऐप में रजिस्टर करना जरूरी है, बिना इसके किसी पर्यटक को रूम नहीं दिया जाएगा। साथ ही कोविड के एसओपी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। संदीप साहनी ने कहा कि लॉकडाउन के बाद यह दिन मसूरी का दिन है। इसमें बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच चुके हैं और कुछ पर्यटक रात तक पहुंच जाएंगे। सीओ मसूरी नरेंद्र पाल ने बताया कि इस वक्त मसूरी में अच्छी भीड़ है। पर्यटकों का मास्क का पालन करना अनिवार्य है। यही नहीं, जो पर्यटक मास्क नहीं पहन रहे हैं उनका चालान किया जा रहा है। साथ ही जिलाधिकारी महोदय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार किसी भी रूप में पार्टी नहीं होने दी जाएगी। होटल असोसिएशन को इस आदेश से वाकिफ कराया गया है कि किसी भी होटल में नाइट पार्टी नहीं होगी। किसी भी होटल ने अगर इन नियमों का उल्लंघन किया तो चालान किया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hyaELZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें