![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80612390/photo-80612390.jpg)
पुलकित शुक्ला, काशीपुर शादियों में आलीशान कार और सजी-धजी गाड़ियों से बारात जाते हुए तो आपने बहुत देखी होगी। लेकिन उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में काशीपुर से आई एक बारात में दूल्हा ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचा। जिस ट्रैक्टर पर सवार होकर दूल्हा दुल्हन को लेने पहुंचा उसे भी फूल मालाओं से आलीशान ढंग से सजाया गया था। विवाह की सभी रस्में निभाने के बाद दुल्हन भी ट्रैक्टर पर ही दूल्हे के साथ विदा हुई। ट्रैक्टर पर निकली अनूठी बारात देखकर शहरवासी दंग रह गए। इस समय देश भर में किसान आंदोलन का मुद्दा छाया हुआ है। राजधानी दिल्ली के अलावा अलग-अलग शहरों में किसान आंदोलन का असर देखा जा सकता है। ऐसे में किसान परिवारों से जुड़े लोग अपने अपने ढंग से किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। उत्तराखंड के बाजपुर में किसान आंदोलन का समर्थन करती हुई एक अनूठी शादी देखने को मिली। कृषि आंदोलन को समर्थन देती यह शादी काशीपुर के सिवलजीत सिंह और बाजपुर की संदीप कौर की है। ट्रैक्टर पर दूल्हा-दुल्हन, बारातियों के हाथ में झंडेकृषि परिवारों से संबंध रखने वाले दूल्हा दुल्हन ने अपने विवाह समारोह को ही किसान आंदोलन के समर्थन का जरिया बना लिया। बारात में दूल्हा खुद स्टेयरिंग संभाले ट्रैक्टर पर चल रहा था। वहीं पीछे चल रहे बाराती कृषि आंदोलन के समर्थन में झंडे लेकर चल रहे थे। दुल्हन पक्ष का भी मिला समर्थन शादी में दूल्हा बने सिवलजीत सिंह ने बताया कि वह किसान परिवार से हैं। इस समय कृषि कानूनों के विरोध में बड़ी संख्या में किसान दिल्ली में धरना दे रहे हैं। लेकिन किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में उन्होंने अपने परिवार के साथ कृषि आंदोलन को समर्थन देने के लिए ट्रैक्टर पर बारात ले जाना तय किया। दुल्हन पक्ष ने भी इसमें उनका साथ दिया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pCqCHX
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें