रविवार, 17 जनवरी 2021

प्रेमी ने विधवा प्रेमिका के नाबालिग बच्चों को गंगनहर में फेंका, 1 का शव मिला

करन खुराना, मंगलौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल दहलाने वाली घटना घटी। एक आदमी में दो बच्चों को गंगनहर में फेंक कर उनकी हत्या कर दी। बच्चों की मां दवा फैक्ट्री में कार्यरत थी और अपने प्रेमी के साथ किराए पर रहती थी। शाम को जब मां घर वापस लौटी तब उसने बच्चों की तलाश शुरू की, लेकिन बच्चे मिले नहीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी लाखन सुमन नाम की महिला के साथ किराए पर रहता था। 2019 में सुमन के पति अमित की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके बाद सुमन और लाखन में प्रेम प्रसंग हो गया। सुमन और अमित के दो पुत्र थे लकी उम्र (8) और लाखन (7)। अमित की मृत्यु के बाद लाखन और सुमन संपर्क में आए और अगस्त 2020 से एक साथ रह रहे थे लेकिन आरोपी लाखन सुमन के बच्चों को पसंद नही करता था। छोटे बच्चों की शैतानी और उनके बात ना मानने की वजह से लाखन बच्चों से द्वेष रखता था। पुलिस अधीक्षक हरिद्वार देहात स्वप्न कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात 8 बजे करीब सूचना आयी थी कि दो बच्चे लापता हैं। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि दोपहर के समय आरोपी लाखन बच्चों को लेकर नहर की तरफ जा रहा था। आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों बच्चों को गंगनहर में धक्का दे दिया। सुनते ही पूरी पुलिस टीम हैरान हो गई। आननफानन एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम तलाश में जुटी। अभी तक एक का शव मिला है और दूसरे बच्चे के शव की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी मजदूर है और बच्चों की मां सुबह ही काम पर निकल जाती है। शाम को घर वापस आती है। आरोपी बच्चों से परेशान रहता था और उन्हें पसंद नही करता था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3oVz7NX

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें