मंगलवार, 19 जनवरी 2021

मुख्यमंत्री ने ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया

देहरादून, 19 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को गढ़वाल आयुक्त के कैप कार्यालय में ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों के तत्काल वेतन रोकने के आदेश दिए । मुख्य सचिव ओमप्रकाश के साथ यहां सर्वे चौक स्थित गढ़वाल आयुक्त के कैंप कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने ये आदेश दिए । निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तैनात 11 कर्मचारियों में से मौके पर केवल चार कर्मचारी ही मौजूद मिले जिससे नाराज मुख्यमंत्री ने गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन को निर्देश दिये कि जिन कर्मचारियों के उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर नहीं हैं, उनका तत्काल वेतन रोका जाए । मुख्यमंत्री रावत ने लगभग एक घंटे तक आयुक्त कार्यालय की विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन भी किया। बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन के तहत अधिकारियों को सुधार का मौका दिया गया लेकिन इसके बावजूद अगर कोई नहीं सुधरा तो उन पर कारवाई की गई है। उन्होंने कहा कि अगर आगे भी कुछ खामियां पाई गईं तो जनहित के कार्यों में लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/35QW7pS

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें