![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80430345/photo-80430345.jpg)
देहरादून फिल्म 'नायक' के एक दिन के सीएम की कहानी आज उत्तराखंड में दिखेगी। संडे को नैशनल गर्ल्स चाइल्ड डे पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की सीएम बनेंगी। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में विधानभवन में बाल विधानसभा सत्र के आयोजन के दौरान सृष्टि को सीएम पद की जिम्मेदारी देंगे। सृष्टि फिर रावत सरकार में चल रही योजनाओं जैसे आयुष्मान योजना, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, होम स्टे आदि की समीक्षा करेंगी। इस दौरान सृष्टि के सामने करीब एक दर्जन विभागीय अधिकारी अपने-अपने प्रोजेक्ट से जुड़ा 5-5 मिनट का प्रेजेंटेशन देंगे। सृष्टि खुद बाल विभाग पर प्रेजेंटेशन देंगी। 19 साल की सृष्टि हरिद्वार के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और रुड़की के BSM पीजी कॉलेज से BSc एग्रिकल्चर में 7वें सेमेस्टर की छात्रा हैं। उनके पिता प्रवीण पुरी की गांव में छोटी सी दुकान है और मां सुधा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरणा बनीं सृष्टि गोस्वामी को इससे पहले 2018 में हुई बाल विधानसभा में कानून निर्माता चुना गया था। साल 2019 में वह गर्ल्स इंटरनैशनल लीडरशिप कार्यक्रम में थाइलैंड में भारत की अगुआई कर चुकी हैं। वह दो साल से 'आरंभ' नामक योजना चला रही हैं। इसमें इलाके के गरीब बच्चों खासकर लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रही हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3qQlJLt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें