देहरादून/नई दिल्ली 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली के एम्स में इलाज करा रहे उत्तराखंड के सीएम ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। रावत बीते दिनों एम्स में भर्ती कराए गए थे, जहां हाल ही में हुई जांच में उनकी रिपोर्ट्स नेगेटिव आई थी। रावत को शनिवार को डिस्चार्ज किया गया है और वह अगले कुछ दिन दिल्ली स्थित अपने घर पर आइसोलेशन में ही रहेंगे। उत्तराखंड राज्य के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत 18 दिसंबर को पॉजिटिव पाए गए थे। कोरोना वायरस से संक्रमित रावत को शुरुआती तौर पर देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में निजी चिकित्सकों की सलाह पर रावत ने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती होने का फैसला किया था। 28 दिसंबर को एम्स में भर्ती हुए थे रावत 28 दिसंबर को विशेष हेलिकॉप्टर के जरिए रावत देहरादून से दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान रावत के निजी चिकित्सक एनएस बिष्ट भी उनके साथ दिल्ली आए थे। यहां उन्हें एम्स के चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था। एम्स में हुई कोरोना की जांच में नेगेटिव पाए जाने के बाद रावत को शनिवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत अब भी अपने दिल्ली स्थित आवास पर आइसोलेशन में रहेंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rO7311
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें