शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

लड़की बनकर बुजुर्ग से चैट, फिर दारोगा बनकर किया ब्लैकमेल, अब सलाखों के पीछे

करन खुराना,हरिद्वार हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया जिसने पहले लड़की बनकर बुजुर्ग से चैट की। बाद में चैट के आधार पर उसी बुजुर्ग को फर्जी इंस्पेक्टर बनकर किया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कोतवाली प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि उनके सरकारी टेलीफोन पर एक व्यक्ति अरविंद केला पुत्र महेंद्र केला निवासी कोलकाता की ओर से एक लिखित शिकायत भेजी गई थी। इसमें पीड़ित ने बताया था कि पहले उनके फेसबुक पर एक लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और उन दोनों के बीच चैट शुरू हुई। चैट शुरू होते हुए उनकी दोस्ती गहरी हो गई। इसके बाद एक मोबाइल नंबर से उनको वॉट्सऐप पर इंस्पेक्टर के बतौर कॉल और मेसेज आने लगे और चैट के नाम पर ब्लैकमेलिंग की गई। यही नहीं, उनसे पैसे मांगे गए। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार मुकदमा दर्ज किया गया और नंबर ट्रेस किया गया। नंबर ट्रेस करने के साथ जांच पड़ताल करते हुए एक आरोपी छत्रपाल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ब्रह्मपुरी खजूरी थाना बिजनौर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल) को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त द्वारा यह बताया गया कि वो पहले भी अन्य लोगों के साथ इस तरह से धोखाधड़ी कर चुका है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3b1bjV0

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें