बुधवार, 13 जनवरी 2021

भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड में अनियमितताओं की मेनका की शिकायत पर रावत ने जांच के आदेश दिए

देहरादून, 13 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड में कथित वित्तीय अनियमितताओं की भाजपा सांसद मेनका गांधी की शिकायत पर गंभीर संज्ञान लेते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए । यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री रावत ने उत्तराखंड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा उत्तरकाशी एवं पिथौरागढ़ जिलों में भेड़ एवं बकरियों के पशु आहार क्रय में वित्तीय अनियमितताएं संबंधी शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कृषि उत्पादन आयुक्त मनीषा पंवार की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन कर दिया है । जांच समिति में अपर सचिव, वित्त, भूपेश तिवारी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है । मुख्य सचिव ने जांच समिति से 15 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है । पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने हाल में मुख्यमंत्री रावत को पत्र लिखकर बोर्ड के अधिकारियों पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया था ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nFroCq

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें