शनिवार, 2 मई 2020

उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी, कुमाऊं के दो जवान शहीद

देहरादून जम्मू-कश्मीर के में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी की जवाबी कार्रवाई में उत्तराखंड के दो लाल सरहद की हिफाजत करते हुए शहीद हो गए। इनके साथ ऑपरेशन में शामिल दो और जवान घायल हुए हैं। चारों जवान उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के रहने वाले हैं। शहादत की सूचना मिलने पर राज्य और घर-परिवार में शोक की लहर है। जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में शनिवार को सेना का ऑपरेशन चल रहा था। इसी दौरान पाकिस्तान की तरफ से दुश्मनों ने सैनिकों पर गोलाबारी कर दी। पाक की इस गोलीबारी में राज्य के पिथौरागढ़ जिले गंगोलीहाट निवासी जवान शकंर सिंह और मुनस्यारी के जवान गोकर्ण सिंह देश कि हिफाजत करते हुए शहीद हो गए। जबकि पिथोरागढ़ जिले के ही प्रदीप सिंह और बागेश्वर जिले के नारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। शहादत की सूचना मिलते ही शहीद जवानों के गांव-घर में कोहराम मच गया। सेना सूत्रों के अनुसार लॉक डाउन के चलते शहीदों के पार्थिव शरीर को सेना के विमान से पिथौरागढ़ पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। जबकि घायलों को मिलिट्री अस्पताल में इलाज को रेफर कर दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, आदि ने जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2VXyd7A

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें