![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75828166/photo-75828166.jpg)
ऋषिकेश, 19 मई :भाषा: गुजरात के अहमदाबाद से ऋषिकेश पहुंचे 451 प्रवासियों में से 12 के थर्मल स्क्रीन टेस्ट में तापमान सामान्य से अधिक मिला है जिसके बाद उन्हें जांच के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है । ऋषिकेश की तहसीलदार मजिस्ट्रेट रेखा आर्य ने बताया कि अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 451 प्रवासी पहले हल्द्वानी आए और वहां से सड़क मार्ग से गढ़वाल मंडल स्थित अपने गृह क्षेत्रों में जाने के लिए ऋषिकेश पहुंचे । यहां कोविड नोडल अधिकारी एसएस यादव ने इन की प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग करवाई जिसमें 12 लोगों को बुखार होना पाया गया। यादव ने बताया कि ये लोग चूंकि अहमदाबाद जैसे अत्यधिक संक्रमित क्षेत्र से आये हैं और जांच में भी ये बुखार से पीड़ित पाए गये हैं जो कोरोना संक्रमण का भी एक लक्षण हो सकता है इसलिए इन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है । यादव ने कहा कि जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने पर इन्हें पृथक वार्ड में रखा जाएगा नहीं तो ये अपने घर में पृथक-वास में रहेंगे ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ZkpEpI
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें