![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76122866/photo-76122866.jpg)
देहरादून, 31 मई (भाषा) उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज तथा उनके परिवार और कर्मियों समेत 22 व्यक्तियों की रविवार को आयी जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने से हडकंप मच गया है और अब पूरे त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल को पृथक-वास में रखने पर विचार हो रहा है । उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि महाराज शुक्रवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल हुए थे जिसके बाद एहतियातन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पूरे मंत्रिमंडल को पृथक वास में रखने पर विचार हो रहा है । सूत्रों का कहना है कि जरूरत समझे जाने पर पूरे मंत्रिमंडल की कोरोना वायरस जांच की जा सकती है । महाराज की पत्नी अमृता रावत की जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद महाराज तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना जांच की गयी । दूसरी तरफ, देहरादून में डालनवाला क्षेत्र स्थित उनके मकान और गली को पूरी तरह सील कर दिया गया है तथा उसका संक्रमण रोधन किया जा रहा है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2zEgvxP
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें