गुरुवार, 14 मई 2020

उद्धव और कुबेर के विग्रहों के साथ बद्रीनाथ पहुंचे मुख्य पुजारी, कल खुलेंगे कपाट

बद्रीनाथ उत्तराखंड के बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी गुरुवार को योगध्यान मंदिर पांडुकेश्वर से उद्धव और कुबेर के विग्रहों को साथ लेकर बद्रीनाथ रवाना हो गए। गुरुवार रात को विश्राम करने के बाद रावल की उपस्थिति में शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। शुक्रवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंदिर के कपाट खोलने के बाद सुबह 4.30 बजे बद्रीनाथ भगवान का अभिषेक किया जाएगा। बुधवार को पुजारी जोशीमठ नरसिंह मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आदिगुरु शंकराचार्य की गद्दी तथा गाडू घड़ा (तेल कलश) को साथ लेकर योगध्यान मंदिर पांडुकेश्वर पहुंचे थे। इससे पहले जोशीमठ के नृसिंह मंदिर जोशीमठ में पूजा-अर्चना यज्ञ-हवन किया गया। गुरुवार की शाम उद्धव और कुबेर के विग्रहों के साथ मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूदरी समेत 31 चारधाम देवस्थानम बोर्ड के कारिंदे और हक हकूकधारी ग्रामीण बद्रीनाथ धाम पहुंचे। लॉकडाउन के बीच खुलेंगे कपाट लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बीच बुधवार से भगवान बद्रीनाथ कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। गुरुवार को सादगीपूर्ण ढंग से आदिगुरू शंकराचार्य की गद्दी समेत उद्धव और कुबेर के विग्रहों के साथ योगध्यान बद्री मंदिर पांडुकेश्वर से बद्रीनाथ धाम को रवाना हुई। लॉकडाउन के चलते इस बार रास्ते में लामबगड़ और हनुमान चट्टी में देव डोलियों ने विश्राम नहीं किया। इस बार इन स्थानों पर भंडारे भी आयोजित नहीं हुए। हालांकि बद्रीनाथ पहुंच कर भगवान बद्री विशाल के जन्मस्थान लीला ढूंगी में रावल द्वारा पूजा-अर्चना की गई। रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और डिमरी पंचायत प्रतिनिधि, सीमित संख्या में हकूकधारियों ने पूजा में भाग लिया। कपाट खुलने से पहले धाम को फूलों से सजाया गया। इस बार श्रीबद्रीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश ने बद्रीनाथ धाम को फूलों से सजाया है। मंदिर को जाने वाले मार्ग और परिसर को फूलों से ढंक दिया गया। बता दें कि इससे पहले 29 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए । श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को खुल गए हैं जबकि द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 11 मई को खुले। तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 20 मई को खुलेंगे। चतुर्थ केदार रुद्रनाथ जी के कपाट 18 मई को खुलेंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3dCAQlk

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें