शुक्रवार, 29 मई 2020

पृथकवास में मरने वालों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दे सरकार : कांग्रेस

देहरादून, 29 मई (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बनाए गये पृथकवास केंद्रों की बदहाली के कारण मरने वाले प्रवासियों की मौत पर चिंता प्रकट करते हुए राज्य सरकार से उनके परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने यहां बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को एक पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण घर लौट रहे प्रवासियों के लिये बनाए गये पृथकवास केंद्रों में अव्यवस्थाओं और बदहाली की स्थिति है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये पृथकवास केंद्रों में पीने के पानी तथा शौचालय तक की कोई व्यवस्था नहीं है। नैनीताल जिले के बेतालघाट पृथकवास केंद्र में एक छह वर्ष की बच्ची की जहरीले सांप के काटने से हुई मृत्यु समेत हाल में हुई अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिंह ने आरोप लगाया कि ये घटनाएं राज्य सरकार की लापरवाही और बदइंतजामी की कहानी बयां करती हैं। प्रवासियों के लिए बनाए गये पृथकवास व्यवस्था सुधारे जाने का आग्रह करते हुए सिंह ने मुख्यमंत्री से सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की मांग भी की।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gt1LlI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें