उत्तरकाशी, 29 मई (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले स्थित पुरोला क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक तेंदुए ने हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया। क्षेत्र के उप प्रभागीय वनाधिकारी एनएन श्रीवास्तव ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए उच्चाधिकारियों से पिंजरा लगवाने की अनुमति ली जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुरोला मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूर स्थित रामा गांव में 28 वर्षीय लोकेश बिष्ट अपने खेतों से वापस आ रहे थे कि तभी रास्ते में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर अचानक हमला कर दिया। युवक ने हिम्मत से काम लेते हुए तेंदुए को पकड़ लिया और शोर मचाने लगा। शोर सुनकर गाय चराने आया निकटवर्ती बेष्टी गांव का युवक अरविंद भी मौके पर पहुंच गया और मदद के लिए शोर मचाने लगा लेकिन तेंदुआ लोकेश को छोड़ अरविंद पर झपट पड़ा। हालांकि, हल्ला सुन मौके पर एकत्रित ग्रामीणों को देखकर तेंदुआ घायल युवकों को छोडकर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने युवकों को पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उपचार देकर उन्हें घर भेज दिया गया। चिकित्सक डॉ. शुचि पूनम ने बताया कि दोनों युवकों के सिर सहित शरीर में कई जगहों पर तेंदुए के नाखूनों के गहरे घाव हैं। इस घटना से ग्रामीण क्षेत्रों में डर का माहौल है। वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुआ गांव के समीप ही झाड़ियों में छिपा है जिसे पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों से पिंजड़ा लगवाने की अनुमति ली जा रही है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2BeUC8B
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें