बुधवार, 27 मई 2020

नैनीतालः क्वारंटीन सेंटर में 10 साल की बच्ची को सांप ने काटा, मौत

नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल में एक क्वारंटीन सेंटर में दर्दनाक घटना हुई है। यहां अपने परिवार के साथ क्वारंटीन की गई एक दस साल की बच्ची की सांप के काटने से मौत हो गई है। मामला बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली सेठी गांव का है। यहां के एक स्कूल में बनाए गए क्वांरटीन सेंटर में यह बच्ची अपने माता-पिता के साथ रुकी थी। अंजलि के पिता ने बच्ची के मौत के बाद प्रशासन और सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार क्वारंटीन सेंटर में सो रहा था। सुबह लगभग पांच बजे जब बच्ची चीखी तो उन लोगों की नींद टूटी। सोते समय बच्ची की आंख के पास काटा बच्चे का पास एक सांप बैठा हुआ था। घरवाले डर गए। सांप बच्ची के आंख के पास काट चुका था। सांप को भगाया गया और उसे ऐंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऐंबुलेंस भी देर से पहुंची बच्ची के चाचा खीम सिंह रावत ने बताया कि ऐंबुलेंस को बुलाने के बाद भी घंटों बाद पहुंची, जिससे बच्ची को अस्पताल ले जाने में देरी हुई और बच्ची ने दम तोड़ दिया। परिवार ने अव्यवस्थाओं का लागाया आरोप खीम सिंह ने बताया कि वे लोग नैनीताल के रहने वाले हैं। दिल्ली में रहकर काम करते थे। लॉकडाउन के बाद जब आमदनी बंद हो गई तो वे लोग परिवार के साथ वापस लौट आए। यहां आने के बाद उन लोगों को स्कूल में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। उन्होंने क्वारंटीन सेंटर में बदहाली का भी आरोप लगाया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2ZJPKT1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें