![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76029866/photo-76029866.jpg)
ऋषिकेश उत्तराखंड (Uttarakhand) के राजाजी बाघ अभयारण्य () की चीला रेंज में मंगलवार को एक हाथी की मौत हो गई। हाथी जंगल में वर्चस्व की लड़ाई में बुरी तरह घायल हुआ था। वन विभाग के पशु चिकित्सक हाथी का इलाज कर रहे थे लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। अभयारण्य के निदेशक अमित वर्मा ने बताया कि क्षेत्र पर वर्चस्व को लेकर बीते सोमवार सुबह इस हाथी का अपने से एक बड़े हाथी से संघर्ष हुआ था। दोनों चीला रेंज में भिड़ गए थे। वनकर्मियों ने दोनों हाथियों की लड़ाई गश्त के दौरान देखी और बड़े हाथी को वहां से भगाया। बड़े हाथी ने किए थे दांतों से गहरे घाव अमित वर्मा ने बताया कि इस लड़ाई के दौरान बड़े हाथी ने छोटे हाथी के पिछले हिस्से में दांतों से कई गहरे घाव बना दिये थे, जिसके कारण घायल हाथी का काफी खून बह रहा था। उसका इलाज चल रहा था लेकिन मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। एक दिन पहले एक शख्स को भी कुचलकर मारा था हाथी ने वन विभाग का मानना है कि संभवत: इसी घायल हाथी ने चीला पावर हाउस कॉलोनी के पीछे सोमवार शाम एक व्यक्ति प्रेम लाल (55) को भी कुचलकर मार दिया था। मृत हाथी का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2TK0jBE
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें