गुरुवार, 28 मई 2020

जंगलों की आग को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप, वन विभाग ने कराई एफआईआर

देहरादूनसोशल मीडिया पर उत्तराखंड में जंगलों की आग को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने पर वन बिभाग ने साइबर क्राइम थाने में आईटी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। ने जंगल में आग को लेकर सोशल मीडिया में फैलाई सूचनाओं को भ्रामक और झूठा करार दिया, साथ ही इसे विभाग के खिलाफ दुष्प्रचार बताया है। मंगलवार को इस मामले को लेकर वन विभाग के मुखिया समेत पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था ने भी चेतावनी जारी की थी। वरिष्ठ वन संरक्षक पराग मधुकर धकाते को अफवाहों का जवाब सोशल मीडिया में देने के लिए बाकायदा प्रभारी के बतौर भी नियुक्त किया गया था। विभाग ने कहा कि इस साल मई महीने में जंगलों में हुई आग लगने की घटनाओं का आंकड़ा पिछले सालों की तुलना में काफी कम है। इस बार मई माह में बीच-बीच में होती रही बारिश ने वन और वन्यजीवों को काफी राहत दी है। मई के अंतिम सप्ताह में तापमान तेजी से बढ़ने से आग की घटनाएं बढ़ी हैं। पिछले साल 27 मई तक आग की 1248 घटनाएं हुई थीं, इस बार सिर्फ 88 घटनाएं हुई हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ddAmCh

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें