शुक्रवार, 15 मई 2020

प्रवासियों के आते ही फैला संक्रमण, उत्तराखंड में 80 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

देहरादून जैसे-जैसे उत्तराखंड में प्रवासियों के आने की संख्या बढ़ रही है, प्रदेश में संक्रमितों की भी संख्या बढ़ रही है। संक्रमितों का आंकड़ा अब 80 पहुंच गया है। शुक्रवार को सुबह देहरादून और शाम को पौड़ी गढ़वाल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। 23 साल के इस युवक को कोटद्वार में सैम्पल लेने के बाद एम्स भेजा था। पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब दो हो गई है। अभी 300 से ज्यादा प्रवासियों के संदिग्ध होने पर रिपोर्ट आनी बाकी है। सबसे ज्यादा गुड़गांव से बसों और निजी भवनों से आए लोगों में कोरोना संक्रमण पाया जा रहा है। पौड़ी के कोटद्वार में 23 साल का युवक गत दिवस गुड़गांव से लौटा था। कोटद्वार में जांच के बाद सैंपल लिया था। शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश में जांच के बाद युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवक को आईशोलेशन वार्ड में रखा गया है। क्वारंटीन किए गए लोगों की हो रही है जांच राज्य भर में अब कोरोना को लेकर ज्यादा चिंता सताने लगी है। खासकर गांव कस्बों में क्वारंटीन किए गए लोगों में भी संदिग्ध लक्षण दिखने पर उनकी जांच कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब हर संदिग्ध की जांच की जाएगी। इनके लिए बाहर से आने वालों को विशेष स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वारंटीन किया जा रहा है। पौड़ी के युवक के संपर्क में आने वालों को भी चिह्नित कर उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह दून के आदर्श कालोनी रिंग रोड के पास एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यह युवक भी अपनी मां के साथ गुड़गांव से 13 मई को लौटा था। युवक की मां भी कोरोना पॉजिटिव है। दोनों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2T6MTzo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें