![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/75510113/photo-75510113.jpg)
देहरादून, दो मई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में दो सैनिकों के शहीद होने पर शनिवार को शोक व्यक्त किया। 21-कुमाऊं रेजिमेंट के हवलदार गोकर्ण सिंह और नायक शंकर सिंह शुक्रवार को घायल हो गए थे और बाद में उनकी मृत्यु हो गई थी। रावत ने कहा कि उन्हें इन जवानों की शहादत पर गर्व है लेकिन उन्हें खोने का दुख भी है। उन्होंने भगवान से सैनिकों के परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की और राज्य सरकार की तरफ से उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।शहीद सैनिकों का पार्थिव शरीर रविवार को उनके गृह जिले पिथौरागढ़ पहुंचेगा। शंकर सिंह जिले के गंगोलीहाट उप-मंडल के नाली गांव के रहने वाले थे जबकि गोकर्ण सिंह मुंडो हरि उप-मंडल के नापड गांव के रहने वाले थे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2xt5fmL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें