गुरुवार, 21 मई 2020

उत्तराखंड में 24 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि, कुल संक्रमित हुए 146

देहरादून का संक्रमण उत्तराखंड में अब तेजी से बढ़ रहा है। उत्तराखंड में गुरुवार को 24 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके चलते प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक एक ही दिन में सामने आए संक्रमित मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। बता दें कि दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के राज्य में वापस आने के बाद कोरोना संक्रमण के मामले तेज हुए हैं, जबकि शुरुआत में पहाड़ी जिले कोरोना से अछूते थे। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 91 है और 54 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मृत्यु हो चुकी है। कोविड-19 के ताजा मामले ज्यादातर पहाड़ी जिलों के हैं जो प्रवासियों के आने से पहले तक कोरोना संक्रमण से मुक्त थे। उधमसिंह नगर जिले में सर्वाधिक 24 मामले हैं जबकि देहरादून में 21, नैनीताल में 18, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी और बागेश्वर में छह, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार और अल्मोड़ा में तीन मामले हैं। एक दिन पहले आए थे कोरोना के 10 नए मामले बता दें कि उत्तराखंड में एक दिन पहले 10 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दूसरे राज्यों में फंसे उत्तराखंड के लोगों के वापस आने के बाद कोरोना के मामले बढ़े हैं। आलम यह है कि पहले जहां एक दिन में एक या दो मामले सामने आते थे अब वो संख्या बढ़कर 10 या उससे ज्यादा हो गई है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WRGcUo

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें