शनिवार, 30 मई 2020

मुख्यमंत्री रावत ने प्रधानमंत्री मोदी को दूसरे कार्यकाल की प्रथम वर्षगांठ पर बधाई दी

देहरादून,30 मई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की प्रथम वर्षगांठ पर शनिवार को उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह इस अवधि में एक विश्व नेता के रूप में उभरे हैं।रावत ने अनुच्छेद 370 रद्द करने, तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने और तनाव पैदा होने देने के बगैर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का श्रेय मोदी को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ ये प्रधानमंत्री के दृढ़ नेतृत्व के फल हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिये मोदी द्वारा अपनाई गई रणनीति भी कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने और जान बचाने में सफल रही है। रावत ने कहा कि मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व में देश और आर्थिक रूप से समृद्ध होगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नयी पहचान बनाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XgJWyL

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें