रविवार, 3 मई 2020

कोरोना महामारी ने संकट में डाल दी कैलास मानसरोवर की यात्रा

देहरादूनउत्तराखंड में लिपुलेख दर्रे से होने वाली प्रसिद्ध भी के कारण इस बार संकट में है। चीन समेत दुनिया के तमाम देशों में को लेकर मचे हड़कंप को देखते हुए यात्रा होगी या नहीं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उत्तराखंड में इस यात्रा का संचालन करने वाले कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रबंधन को विदेश मंत्रालय की ओर से अब तक इस संदर्भ में कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। जून माह में शुरू होने वाली प्रसिद्ध यात्रा तैयारियों को लेकर विदेश मंत्रालय हर साल इस समय आईटीबीपी केएमवीएन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करता रहा है। इसी बैठक में जत्थों और यात्रियों की संख्या, यात्रा के रूट समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अहम निर्णय लिए जाते हैं। इस बैठक के बाद ही विदेश मंत्रालय द्वारा यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किए जाते हैं। लेकिन इस बार अब तक विदेश मंत्रालय की बैठक तक नहीं हुई है, जबकि पिछली बार यह बैठक 22 फरवरी को हो चुकी थी। 17 मार्च के बाद यात्रा के लिए पंजीकरण भी शुरू हो चुके थे। निगम प्रबंधन यात्रा तैयारियों की बैठक को लेकर विदेश मंत्रालय के पत्र का इंतजार कर रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2yprF8T

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें