रविवार, 31 मई 2020

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड का नैनीताल जिला बना रेड जोन

नैनीताल कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच उत्तराखंड के नैनीताल जिले को रेड ज़ोन घोषित कर दिया गया है। पूरे उत्तराखंड में अब तक 907 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। नैनीताल के अलावा उत्तराखंड के 11 जिले ऑरेंज जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा उधमसिंहनगर जिले को ग्रीन जोन बनाया गया है। नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि जिले में कोरोना पॉजेटिव केसों की संख्या मे लगातार इजाफा हो रहा है आने वाले समय मे ऐसे लोगों की संख्या में वृद्धि से इंकार नही किया जा सकता। डीएम ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय में ना रख कर जिले भर मे चिन्हित कोविड केयर सेंटरों मे रखा जायेगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे केवल गंभीर कोरोना मरीजों को ही भर्ती कर इलाज किया जायेगा। कोविड सेंटरों की खास निगरानी का इंतजाम कोविड केयर सेन्टरों की व्यवस्था एवं संचालन आईआरटी द्वारा की जायेगी। इन सेन्टरों के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कोविड केयर सेन्टर पर 24 घंटे मेडिकल टीम के साथ ऑक्सीजन युक्त ऐम्बुलेंस, सुरक्षा व्यवस्था और भोजन व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा संबंधित अधिकारी भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36XJV6h

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें