![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/76039712/photo-76039712.jpg)
नैनीताल, 27 मई :भाषा: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक पृथक-वास केंद्र में छह वर्षीय एक बालिका की सांप के काटने से मौत हो गयी । नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि सोमवार को तडके हुई इस घटना के वक्त बेतालघाट में बने पृथक-वास केंद्र में पलंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण बालिका अपने परिवार के साथ फर्श पर सोई हुई थी । उन्होंने बताया कि बालिका को बेतालघाट के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । बेतालघाट के तल्ली सेठी इलाके में एक खाली पडे स्कूल की इमारत को पृथक-वास केंद्र के रूप में परिवर्तित किया गया है । जिलाधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में उप निरीक्षक :राजस्व: राजपाल सिंह, ग्राम विकास अधिकारी उमेश जोशी और सहायक अध्यापक करन सिंह के खिलाफ 304 ए :लापरवाही के कारण मौत होना: भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है । वहां रह रहे लोगों के अनुसार परिवार ने राजपाल सिंह को पहले ही आसपास घनी झाडियां होने से सांपों के आने और काटने के खतरे के बारे में बताया था। बालिका का परिवार हाल में दिल्ली से लौटा था जिसके बाद उसे पृथक-वास में रखा गया था ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2B7wkNM
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें