मंगलवार, 26 मई 2020

कोरोना वायरस: उत्तराखंड के मंत्री सतपाल महाराज के घर को किया गया सील

देहरादून देहरादून में मंगलवार को उत्तराखंड के कद्दावर नेता और कैबिनेट मंत्री () के घर को सील कर दिया गया है। प्रशासन ने महाराज के घर पर होम क्वारंटीन () का स्टीकर भी चस्पा किया है। दरअसल, कुछ दिन पहले दिल्ली से कुछ लोग सतपाल महाराज के घर पहुंचे थे। सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कोरोना काल (Coronavirus Guidelines) के निर्देशों के हिसाब से कैबिनेट मंत्री के घर को सील कर दिया। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार अगर कोई व्यक्ति रेड जोन से ग्रीन जोन या फिर ऑरेन्ज जोन में आता है तो उसे 10 से 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन होना पड़ेगा। ऐसे में महाराज के घर आए लोगों को प्रशासन ने क्वारंटीन किया। इसके साथ ही उनके घर के बाहर होम क्वारंटीन का स्टीकर भी चस्पा कर दिया गया। ऐसे में अब न ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर कोई आ सकता है और न ही कोई घर से बाहर जा सकता है। सरकारी आवास में ऑफिस भी किया गया शिफ्ट घर क्वारंटीन किए जाने के बाद कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपना ऑफिस भी सरकारी आवास में शिफ्ट कर दिया है, जिससे आने वाले लोगों से वहीं मुलाकात की जा सके। इससे न सिर्फ क्वारंटाइन नियमों का पालन होगा बल्कि लॉकडाउन के नियम को भी बरकरार रखा जा सकेगा। उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले उधर, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रवासियों के साथ ही बढ़ती जा रही है। मंगलवार की दोपहर तक राज्य में चार सौ मामले मिल चुके हैं। इनमें अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 15, बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08, चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11, चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 08, देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 74, हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 28, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 136, पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 10, पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस- 17, रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 03, टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 25, उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 50, उत्तरकाशी में कोरोना के 10 मामले सामने आ चुके हैं। 400 कोरोना संक्रमितों में से 64 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने का दावा किया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3emvyuq

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें