![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85034047/photo-85034047.jpg)
देवेश सागर,हरिद्वारहरिद्वार के गांव तुगलपुर में जुलाई माह में हुए जय भगवान हत्याकांड का उत्तराखंड पुलिस ने सफल खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि जय भगवान की हत्या उसकी पत्नी ने ही अपने भाई और पुत्र के साथ मिलकर की थी। बुधवार को लकसर सीओ बीएस चौहान ने जानकारी दी कि जय भगवान बीती 13 जुलाई को घर से लापता हो गया था। जय भगवान की गुमशुदगी थाना खानपुर में दर्ज कराई गई थी और हत्याकांड में गहनता से जांच की जा रही थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट हत्या में की तब्दील इस घटना का खुलासा करने के लिए खानपुर थाना इंचार्ज अभिनव शर्मा की अगुवाई एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम घटना की तहकीकात में जुटी गई। खानपुर पुलिस घटना को बहुत ही बारीकी से जांच करने लगी। आखिरकार जांच में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे और पुलिस ने गुमशुदगी की घटना हत्या में तब्दील कर दिया। गमछे से गला घोंटकर मारा था पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई ओर खानपुर पुलिस ने मिले अहम सुरागों के आधार पर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान ने बताया कि मृतक की पत्नी अर्चना ने अपने पति की सोते समय गमछा से गला घोंटकर हत्या की थी। वहीं अपने भाई मोनू गिरी ओर पुत्र आलोक की मदद से पति के शव को बाण गंगा नदी में फेंक दिया था। भाई और बेटा फरार पति की हत्या के जुर्म में अर्चना को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि भाई और बेटा फरार है। पुलिस का दावा है की जल्दी ही दोनों फरार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ikLkuP
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें