गुरुवार, 5 अगस्त 2021

Dehrandun News: गंगा में बहे मुंबई के 3 सैलानियों की तलाश जारी, अब तक नहीं चल पाया पता

देहरादून उत्तराखंड के मुनि की रेती क्षेत्र में उफनाई गंगा नदी में बहे मुंबई के बोरिवली क्षेत्र के तीन युवा सैलानियों का तलाशी अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। हालांकि, एसडीआरएफ और जल पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद भी बुधवार को गंगा नदी में बहीं दो युवतियों और एक युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है। टिहरी जिले के मुनि की रेती क्षेत्र के पुलिस थानाध्यक्ष कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मॉनसून के कारण गंगा नदी का बहाव बहुत तेज है, इसलिए सैलानियों की तलाश में बहुत मुश्किल आ रही है। नदी के किनारे-किनारे राफ्ट की मदद से उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है और उनके मिलने तक तलाशी अभियान जारी रखा जाएगा। भंडारी ने बताया कि बहे सैलानियों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। सभी सैलानियों की उम्र 21-22 वर्ष है। युवती को बचाने के कोशिश में हुआ हादसा ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती क्षेत्र में स्थित एक होटल में ठहरा तीन युवकों और दो युवतियों का ग्रुप गंगा में नहाने गया था, उसी दौरान यह हादसा हुआ। नहाने के दौरान एक युवती बहने लगी जिसे बचाने के लिए एक युवती और एक युवक आगे बढ़े, लेकिन गंगा के तेज बहाव में तीनों ही बह गए। होटल मालिक से घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की। नदी में बहे लोगों के नाम मेलराय डांटे, मधुश्री खुरसांगे और अपूर्वा केलकर हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2VzCUa5

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें