बुधवार, 4 अगस्त 2021

CM पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में ली जानकारी, कहा- कोई भी दिक्कत हो तुरंत बताएं

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड में 2013 की आपदा में सबसे ज्यादा तहस-नहस हुआ केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा ध्यान है। समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केदारनाथ में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते रहते हैं। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। इसी प्रोजेक्ट को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी ऐक्शन मोड में हैं। पुष्कर सिंह धामी का मौसम के कारण दो बार केदारनाथ का कार्यक्रम रद्द हो चुका है। बुधावार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव एसएस संधू के साथ ड्रोन के माध्यम से केदारनाथ में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को सभी कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं। शंकराचार्य समाधि और ब्रिज का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में 8 कार्यों के लिए 116 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं और काम शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री महोदय का ड्रीम प्रोजेक्ट है। सभी कार्यों में तेजी से काम किया जाए। मैन पावर या किसी भी चीज की कमी होने पर उन्हें अवगत कराया जाए। राज्य और केंद्र सरकार की ओर से कोई कमी नही छोड़ी जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rVuCFi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें