करन खुराना,हरिद्वार उत्तराखंड में पुलिस की ओर से शुरू हुए के तहत तमाम बदमाशों की धर पकड़ जारी है। इस ऑपरेशन के तहत हाल ही में जीआरपी हरिद्वार को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। जीआरपी हरिद्वार ने 5 साल से फरार और कई मामलों में वांछित अशोक सांसी को गिरफ्तार किया है। इस पर 5000 का इनाम घोषित था। अभियुक्त अशोक सांसी है। शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधिकारियों ने इस मामले का खुलासा किया गया। एसपी जीआरपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद चलाए जा रहे ऑपरेशन में सांसी गैंग का कुख्यात अपराधी गिरफ्तार हुआ है इस अपराधी पर ट्रेनों में लूट और चोरी के उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घोषित किया था पांच हजार का इनाम एसपी ने बताया कि आरोपी पर पुलिस महानिरीक्षक की ओर से 5000 का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त अशोक सांसी 1991 में हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था, 2007 में अपराधियों के साथ गठजोड़ होने के कारण हरियाणा पुलिस द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था। बर्खास्त होने के बाद अभियुक्त अपनी गैंग बनाकर ट्रेनों में लूट और चोरी की घटना को अंजाम देता था।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3yPFDLg
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें