![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/85268413/photo-85268413.jpg)
देहरादून उत्तराखंड के कई इलाकों में जारी बारिश के बीच अल्मोड़ा में एक मकान ढह गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए जबकि देहरादून जिले के शक्ति नहर में एक युवक डूब गया। उत्तराखंड में इन दिनों बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन की घटना हुई जिससे सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर तहसील के गोलना सुतोली गांव में बुधवार देर रात भारी बारिश से एक मकान ढह गया जिसके मलबे के नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई। दुर्घटना में पांच अन्य लोग घायल भी हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एक अन्य घटना में यूपी के सहारनपुर निवासी अमजद (18) बुधवार को देहरादून के निकट विकासनगर में उफान पर बह रही शक्ति नहर के तेज बहाव में बह गया। राज्य आपदा प्रतिवादन बल द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को उसका शव बरामद हुआ। बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने से कई मार्गों पर यातायात अवरूद्ध हो गया है। यहां राज्य आपदा प्रतिवादन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के कारण हुए भूस्सखलन से प्रदेश में तीन राज्यमार्गों सहित करीब 100 मोटर मार्गों पर यातायात अवरूद्ध है जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है । अवरूद्ध मार्गों में प्रमुख रूप से नैनीताल जिले में रामनगर-तल्ली सेठी-बेतालघाट राज्य मार्ग, उत्तरकाशी जिले में लंबगांव-घनसाली-तिलवाडा राज्य मार्ग तथा पिथौरागढ़ जिले में दो सीमा सडकें भी शामिल हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2VG1hDr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें