शनिवार, 2 जनवरी 2021

सिसोदिया ने विकास पर खुली बहस के लिए कौशिक को आमंत्रित किया

देहरादून, दो जनवरी (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को चुनौती दी कि दोनों राज्यों के विकास मॉडल पर यहां चार जनवरी को खुली बहस कर लें। कौशिक को लिखे पत्र में आप नेता ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल के तुलनात्मक विश्लेषण के लिए उन्हें चार जनवरी की अपराह्न 11 बजे आईआरडीटी ऑडिटोरियम में खुले बहस के लिए आमंत्रित किया। आप के राज्य प्रवक्ता राकेश काला ने यहां शनिवार को कहा कि सिसोदिया ने उत्तराखंड के मंत्री को छह जनवरी को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया ताकि वह शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा और ईमानदार राजनीति पर केजरीवाल सरकार के कार्यों को देख सकें। सिसोदिया पिछले कुछ हफ्ते के अंदर रविवार को राज्य के तीसरे दौरे पर आ रहे हैं। उत्तराखंड में पांव पसारने का प्रयास कर रही आप ने राज्य में अचानक गतिविधियां बढ़ा दी हैं जहां अगले वर्ष चुनाव होने वाले हैं। सिसोदिया ने पिछले पखवाड़े में नैनीताल, हरिद्वार और देहरादून के दौरे किए और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न तबके के लोगों से बातचीत की। राज्य के दौरे में सिसोदिया ने कहा था कि आप उत्तराखंड में आगामी चुनाव में सभी 70 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी और सत्ता में आने पर राज्य में विकास का केजरीवाल मॉडल लागू करेगी। उन्होंने कहा था कि पार्टी उत्तराखंड चुनावों के लिए ऐसे व्यक्तित्व को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित करेगी जिसका लोगों के बीच सम्मान हो।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3hCl64V

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें