शनिवार, 2 जनवरी 2021

पिथौरागढ़ में कोविड-19 की रोकथाम के लिए 48 घंटे का लॉकडाउन शुरु

पिथौरागढ़, दो जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ कस्बे में शनिवार को सुबह सात बजे से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 48 घंटे का लॉकडाउन शुरू हुआ। उपसंभागीय मजिस्ट्रेट तुषार सैनी ने बताया कि कस्बे के सभी कार्यालय व व्यापारिक प्रतिष्ठान 48 घंटे के लिये बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि दवा की दुकानें हमेशा की तरह खुली रहेंगी और सब्जी की दुकानें सुबह 10 बजे तक ही खुली रह सकती हैं । अधिकारियों ने यहां कहा कि जिला प्रशासन ने शहर और जिले के कुछ अन्य हिस्सों में मामलों में वृद्धि देखने के बाद प्रतिबंध लगाने का फैसला किया । इसी तरह की पाबंदियां हाल ही में जिले के गंगोलीहाट और गनई कस्बों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय के तौर पर लगाई गई थीं। सैनी ने कहा, ‘‘गंगोलीहाट और गनई कस्बों के 48 घंटे का लॉकडाउन दो दिन पहले समाप्त होने के बाद हमने आज से जिला मुख्यालय को पूरी तरह से बंद कर दिया है।’’ पिथौरागढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एच सी पंत के अनुसार जिले में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई है और जिला मुख्यालय में 48 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। पंत ने कहा, ‘‘दो दिन बंद होने से हर दिन शहर में 30,000 से अधिक आगंतुकों का आगमन रुकेगा और इस प्रकार वायरस का प्रसार भी नियंत्रित होगा।”


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pH7rwb

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें