![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79714353/photo-79714353.jpg)
पुलकित शुक्ला, नैनीताल नैनीताल के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज (Sherwood College) में इन दिनों प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर घमासान चल रहा है। कॉलेज का संचालन करने वाली संस्था आगरा डायसिस की ओर से नियुक्त प्रिंसिपल को कॉलेज में नहीं घुसने दिया गया। पद भार संभालने के लिए कॉलेज पहुंचे अंतरिम प्रिंसिपल पीटर इमैनुअल को रोक दिया गया। कोर्ट के आदेश के बाद इमैनुअल प्रिंसिपल का चार्ज लेने के लिए पुलिस सुरक्षा में पहुंचे थे। हालांकि शेरवुड कॉलेज के कर्मचारियों के विरोध के चलते वह चार्ज नहीं ले सके। इमैनुअल की तहरीर पर शनिवार देर शाम नैनीताल के तल्लीताल थाने में निलंबित प्रिंसिपल मनदीप संधू और कॉलेज के चार कर्मचारियों समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। क्या है विवाद दरअसल शेरवुड कॉलेज के प्रिंसिपल अमनदीप संधू पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप है। उन्हें अक्टूबर 2020 में सस्पेंड कर दिया गया था। कॉलेज का संचालन करने वाली संस्था आगरा डायसिस ने पीटर इमैनुएल को अंतरिम प्रिंसिपल नियुक्त किया है। इससे पहले भी इमैनुअल 22 अक्टूबर को चार्ज लेने पहुंचे थे लेकिन तब भी उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया गया। इसके बाद इमैनुअल ने हाई कोर्ट की शरण ली। 9 दिसंबर 2020 को हाईकोर्ट ने पुलिस को इमैनुअल को सुरक्षा प्रदान करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश और पुलिस की सुरक्षा के साथ पीटर इमैनुअल शेरवुड कॉलेज में चार्ज लेने पहुंचे थे लेकिन कर्मचारियों ने इसका तीखा विरोध किया। निलंबित प्रिंसिपल अमनदीप संधू का कहना है कि डायसिस कॉलेज सोसायटी की ओर से शेरवुड कॉलेज संचालित होता है। पीपी हाबिल इस संस्था के अधिकृत चेयरमैन नहीं हैं। इसलिए उनके आदेश कोई मायने नहीं रखते हैं। संधू का आरोप है कि इस प्रतिष्ठित संस्था की साख को नुकसान पहुंचाने के इरादे से यह षड्यंत्र कियाा जा रहा है। मामले में अब कोर्ट की शरण ली जाएगी। ऐतिहासिक है नैनीताल का शेरवुड कॉलेज नैनीताल का शेरवुड कॉलेज कोई साधारण कॉलेज नहीं है। यह देश के उन चुनिंदा बोर्डिंग स्कूलों में से एक है, जहां देश की बड़ी हस्तियां पढ़ चुकी हैं। शेरवुड कॉलेज में बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई अन्य फिल्मी और राजनीतिक हस्तियां पढ़ चुकी हैं। शेरवुड कॉलेज नैनीताल की वादियों में स्थित 45 एकड़ में फैला है। तकरीबन 150 साल पुराना यह कॉलेज काफी प्रतिष्ठित है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/380Jw3J
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें